शनिवार, 1 सितंबर 2012

सचिन पायलट का राजयोग काल सर्प दोष के कारण ही है

आज काल सर्प योग से हर व्यक्ति भयभीत है, मगर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वर्तमान केन्द्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री और अजमेर जिले के सांसद सचिन पायलट की कुण्डली में विद्यमान काल सर्प दोष ही उनके राज योग का कारक है। असल में काल सर्प योग के बारे में गलत धारणाएं स्थापित की गई हैं और इसके माध्यम से कथित ज्योतिषी अपना घर भर रहे हैं। यदि ये कहा जाए कि काल सर्प दोष बनाम एटीएम मशीन तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा।
आइये, जानें कि सच्चाई क्या है-
एक कहावत है कि संसार मेे उसी वस्तु की नकल होती है, जिसकी मांग अधिक होती है। पिछले कुछ वर्षों से देखने में आ रहा है कि काल सर्प दोष किसी अज्ञात भय के समान भारतीय फलित ज्योतिष पर छाया हुआ है। काल सर्प दोष की तथाकथित बनाई गई कलयुगी परिभाषा के अनुसार राहु-केतु के अलावा सभी सात ग्रह राहु-केतु के मध्य में आ जायें तो काल सर्प दोष का निर्माण होता है, जब कि वास्तविकता में इस तथाकथित योग का कोई भी शास्त्रीय आधार नहीं है। सम्पूर्ण भारतीय ज्योतिष में किसी भी ग्रंथ में इसका कोई उल्लेख नहीं मिलता है। वराहमिहिर, पाराशर, वेदनाथ, मंगेशकर, कल्याण वर्मा आदि किसी ने भी इस योग का कहीं कोई नाम नहीं लिया है ।
 यहां तक कि सारावली, ब्रह्मजातक, पाराशर, होरा शास्त्र आदि में भी सिर्फ  सर्प दोष, नाग दोष आदि योग वर्णित है, जो बारह प्रकार के बताये गये हैं, जिनमें की मुख्यत: तक्षक सर्प योग, अनन्त सर्प योग, वासुकी नाग योग इत्यादि का ही वर्णन किया गया है। इसमें देष के कुछ पंडितों ने इसमें काल जोड़ कर इसे काल सर्प दोष बना दिया है, वहीं से यह बीमारी सम्पूर्ण भारत में आयी है, जिन्होंने की प्राचीन ज्योतिषीय सिद्वान्तों की महत्ता को नकार कर कपोल कल्पित सिद्धान्तों का निर्माण करके इस दोष को नोट उगलने की मषीन बना लिया है, समझ लिया है। इस बात को लेकर कुछ ज्योतिषियों ने यहीं पर सब्र नहीं किया। सर्प से काल सर्प, काल सर्प से विषधर काल सर्प, नागराज काल सर्प तक भी बना दिया है। लोगों के मन में इन लोगों ने इतना भय पैदा कर दिया कि अगर व्यक्ति के थोडी भी परेशानी हो जाये तो लगता है कि काल सर्प दोष आड़े आ रहा है, जब कि पुरातन शास्त्रों में तो यह भी लिखा हुआ है कि यदि कुण्डली में यह योग उपस्थित हो और अगर कुछ अच्छे सहायक योग भी उपस्थित हों तो यही योग सहायक राज योग बन जाता है।
ज्योतिष के योगों के अनुसार यदि बात की जाये तो दो ग्रहों के बीच में आने वाले तीसरे ग्रह को कर्तरी योग के नाम से जाना जाता है। यह सिद्धान्त सिर्फ  एक ग्रह पर लागू होता है, जो ग्रह शुभ कर्तरी हो या पाप कर्तरी न कि सूर्य से शनि तक के सात ग्रहों पर। यदि कुण्डली में सिर्फ  राहु-केतु ही किसी व्यक्ति के भाग्य का निर्णय करने लग गये तो बाकी के सात ग्रह क्या असर दिखायेंगे, जब कि राहु-केतु भारतीय ज्योतिष के अनुसार मात्र छाया ग्रह है। यह जिस राशि पर बैठते हैं, जिन ग्रहों से दृष्ट होते हैं, जिस नक्षत्र में होते हैं, जिस भाव में होते हैं, उसके अनुसार फल देते हैं तो फिर मात्र ऐसे ग्रहों को विचार करके काल सर्प दोष जैसा भयानक नाम क्यों दिया जा रहा है। साधारणतया आम ज्योतिषी यदि राहु या केतु के साथ अन्य ग्रह भी बैठे हो तो और राहु-केतु से डिग्री में आगे हो तो भी काल सर्प दोष का नाम दे देते है जब कि कतिपय ग्रह राहु-केतु की परिधी से बाहर हो चुका होता है और यह योग भंग हो चुका होता है  इन सबके बावजूद भी कालसर्प दोष बुरा ही हो यह कतई सत्य नहीं है।
कथित काल सर्प योग वाले लाखों व्यक्ति यह योग होते हुए भी बहुत ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं, जिसमे जवाहरलाल नेहरू, मोरारजी देसाई, चन्द्रशेखर, अमिताभ बच्चन, देवानंद, सचिन तेंदुलकर, अमेरिकन पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन, फिल्म अभिनेता राजकपूर, भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम। यहां तक कि हमारे देश के वर्तमान केन्द्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री और  अजमेर जिले के सांसद सचिन पायलेट के भी कुण्डली में काल सर्प दोष विद्यमान है। उनकी कुुण्डली में तृतीय भाव से नवम् भाव के मध्य यह योग विद्यमान है, जिसे वासुकी नाग योग कहा जाता है। फिर पायलेट इस उंचाई तक कैसे पहुंच गये? वास्तविकता में यही योग इन लोगों के लिए राज योग बन गया। ज्योतिष के पुरातन शास्त्रो में तो यहां तक उल्लेख है कि यदि कुण्डली में ऐसा दोष हो किन्तु कुछ ऐसे अच्छे योग उपस्थित हों तो यहीं काल सर्प योग जीवन में अभिशाप की जगह वरदान बन जाता है। जैसा की ज्योतिष में सिद्धान्त है कि राहु जिसका बिगाड़े उसे कोई नहीं सुधार सकता और राहु जिसका सुधारे उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।
इतिहास गवाह है और भारतीय ज्योतिष के ग्रंथ भरे पड़े हैं कि जो कार्य राहु या केतु कर सकते हैं वह अन्य ग्रहों के बस की बात नहीं है । जितने भी बड़े और सम्मानजनक पदों पर व्यक्ति पहुंचे हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनकी सफलता का कारण राहु या केतु ही रहे हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार आकस्मिक लाभ, भू-संपदा, विदेश गमन या विदेश से पैसा और समुद्र का कारक राहु माना गया है तथा नौ ग्रहों में सिर्फ  केतु को ही मोक्ष प्रदाता माना गया है। जिस प्रकार मन्दिर पर ध्वजा फहरती है, उसी प्रकार किसी इन्सान की कीर्ति को मात्र केतु ही फैला सकता है। एक तरफ  जहां हमारे शास्त्रों ने इनकी इतनी तारीफ  और इनको इतना महत्व दिया है, वहीं हमारे ये आजकल के कुछ अपरिपक्व ज्योतिषी इन नामों से लोगों को डरा-धमका कर अपनी दुकानें चला रहे हैं। जब कि ज्योतिष ग्रंथों में स्पष्ट व्याख्यान है कि किसी भी कुण्डली में राहु शनि के समान और केतु मंगल के समान फल देता है। अब यदि कुण्डली में शनि की स्थिति खराब है तो राहु खराब फल देगा और अगर शनि की स्थिति अच्छी है तो अच्छा फल प्रदान करेगा। उसी प्रकार यदि मंगल की स्थिति खराब है तो केतु खराब फल देगा और अगर मंगल की स्थिति अच्छी है तो केतु अच्छा फल प्रदान करेगा। इनके अतिरिक्त भी और भी कई प्रकार के योग ज्योतिष ग्रंथों में दिये गये हैं, जिनसे की यदि यह योग वास्तव में कुण्डली में हो तो भी किसी भी प्रकार से नुकसानदायक नहीं हैं ।
जैसे की यदि राहु छठे भाव में स्थित हो और बृहस्पति केन्द्र में हो तो, जब राहु और चन्द्रमा की युति केन्द्र में हो, यदि शुक्र दूसरे या बारहवें घर में हो तो, यदि बुध आदित्य योग हो तो, यदि लग्न व लग्नेश बलवान हो, यदि कुण्डली में मात्र मंगल बली हो, यदि षनि अपनी राषि या उच्च राषि में केन्द्र में हो इत्यादि कई योग हैं इनमें से कोई भी योग स्थित हो तो यह काल सर्प दोष किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं देता है ऐसी स्थितियों के बावजूद शहर एवं देश के कुछ ज्योतिषियों ने इसे कमाई का मोटा साधन बना रखा है, जो न सिर्फ  आम जनता के साथ बड़े-बड़े विज्ञापन एवं होर्डिंग लगा कर धोखा कर रहे हैं, आम जनता को ठग रहे हैं, बल्कि दुखियों को सताकर उनसे जबरदस्ती पैसा ऐंठ कर उन्हें और दुखी बना रहे हैं। इनसे उन जातकों का भला कतई नहीं हो सकता। हां, करवाने वाले कथित ज्योतिषियों का भला अवश्य हो सकता है, जो कि जाने-अनजाने में इस जीवन में झूठ फरेब से पैसा कमा कर स्वयं अपने लिए अगले जन्म में ये यह योग निर्मित कर रहे हैं। शास्त्रों में स्पष्ट लिखा है कि यदि कुण्डली में सर्प दोष या नाग दोष हो तो इसका एक मात्र उपाय है भुजंग दान। भुजंग कहते हैं सांप को। अब यह भी सत्य है कि सांप का दान कौन लेगा, तो इसका सीधा सा मतलब है कि किसी सर्प को आजाद करवाये, सर्पों की सेवा करे, उनकी प्राण रक्षा करेे न कि बड़े-बड़े होर्डिंगों और विज्ञापनों के झांसेे में आकर किसी नदी किनारे या सामूहिक रूप से पूजा करके चांदी के नाग नागिन का जोड़ा दान देवे।
 इस लेख के माध्यम से हम आम जनता को सावधान करना चाहते हैं और सलाह देना चाहते हैं कि झूठे विज्ञापनों और कुछ अपरिपक्व ज्योतिषियों की बातों में आकर इस दोष के माया जाल में नहीं फंसे। मात्र भगवत भक्ति, मात्र पितृ भक्ति, अपने सद्कर्मों के द्वारा यदि यह योग उपस्थित भी हो तो भी इससे छुटकारा पाया जा सकता है। अमूमन देखा गया है कि यदि ज्योतिषी 100 लोगों की कुण्डली में इसे बताते हैं, 100 लोगों को इससे डराते हैं, तो उनमें से मात्र दो लोगों में यह योग वास्तव में पाया जाता है। वह भी शास्त्रों के अनुसार सर्प योग या नाग योग होता है, न कि काल सर्प दोष। उन दो लोगों को भी इस दोष का दुष्परिणाम तभी मिलता है, जब कि कुण्डली में राहु या केतु की महादशा चल रही होती है और गोचर में राहु-केतु खराब स्थिति में चल रहे होते हैं। अत: इस योग से घबराने की कतई जरूरत नहीं है। यह दोष न होकर योग है, अत: मेहनत की कमाई को झूठे भ्रम एवं माया के जाल में फंसकर व्यर्थ करने की आवश्यकता नहीं है। ज्यादा तो मैं कह नहीं सकता हूं, किन्तु इतना अवश्य कहूंगा कि यदि ये राहु-केतु के काल सर्प दोष की दुकानें इसी तरह चलती रहीं तो हर चौराहे पर सभी देवी-देवताओं के मन्दिरों की जगह राहु या केतु के ही मन्दिर होंगे। हर दिन नाग पंचमी होगी, नेता से अधिकारी, और गरीब से अमीर तक अपना कर्म छोड़ कर तीन-तीन बार काल सर्प दोष की पूजा करवाने में व्यस्त होगा।
 इस लेख के माध्यम से हम यह कहना चाहते हैं कि हमारी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मात्र आम जनता को सावधान और काल सर्प योग से भयाक्रांत जनता को वास्तविकता बताने के उद्देश्य से ये लेख जनता की सेवा में उपस्थित है। फिर भी यदि इस लेख या इसके किसी भी भाग से किसी को कोई ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं।
-राकेश गोयल
ज्योतिष अनुसंधानकर्ता


ज्योतिष अनुसंघानकर्ता श्री राकेश गोयल पुत्र श्री ओम प्रकाश गोयल ने डीएलएल की शिक्षा अर्जित की है।
उनका संपर्क सूत्र:-
संस्थान-भव्य ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान केन्द्र,
3, ब्रह्मपुरी, कचहरी रोड, अजमेर-305001
निवास-प्रेम प्रतीक, कुमार कोठी, कचहरी रोड,
अजमेर-305001
फोन नं.- 0145-2620890
मोबाइल नं.- 09413039949
ईमेल पता-rakeshgoyalastro@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें